
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, सामने आया शेड्यूल
AajTak
अगले साल भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले जुलाई 2026 में इंग्लिश धरती पर ही खेले जाएंगे. इसका शेड्यूल जारी हो गया है.
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के रोमांच के बीच ही फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ये घोषणा की है कि अगले साल भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. वनडे और टी20 दोनों सीरीज इंग्लैंड में ही जुलाई 2026 में खेली जाएगी.
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई को डरहम में खेली जाएगी. फिर 4 जुलाई, 7 जुलाई, 9 जुलाई और 11 जुलाई को बाकी के टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. वनडे सीरीज का पहला मुकबला 14 जुलाई को होगा. जबकि 16 जुलाई और 19 जुलाई को बाकी के दो वनडे मुकाबले आयोजित होंगे.
अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आ सकते हैं, जिसकी पूरी संभावना दिख रही है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार ये दोनों दिग्गज इंग्लैंड में खेलेंगे. टी20I सीरीज की बात करें तो... अगले साल फरवरी-मार्च होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह शायद भारत की पहली टी20I सीरीज होगी.
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल (2026) 1 जुलाई- पहला टी20, रिवरसाइड (डरहम), रात 11.00 बजे 4 जुलाई- दूसरा टी20, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर), शाम 7 बजे 7 जुलाई- तीसरा टी20 ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम), रात 11.00 बजे 9 जुलाई- चौथा टी20 ब्रिस्टल, रात 11.00 बजे 11 जुलाई- पांचवां टी20, साउथम्प्टन, रात 11.00 बजे 14 जुलाई- पहला वनडे, एजबेस्टन ( बर्मिंघम), शाम 5.30 बजे 16 जुलाई- दूसरा वनडे, सोफिया गार्डन्स (कार्डिफ), शाम 5.30 बजे 19 जुलाई- तीसरा वनडे, लॉर्ड्स (लंदन), दोपहर 3.30 बजे(सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











