
इंग्लैंड का धमाकेदार आगाज... साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, स्पिनर्स ने काटा गदर
AajTak
इंग्लैंड ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धो दिया. इंग्लिश स्पिनर्स के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सकीं. केवल एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा टच किया.
वूमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड को जीत के लिए 70 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 14.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. दोनों ही टीमों का मौजूदा टूर्नामेंट में ये पहला मुकाबला था.
इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 6 चौके की मदद से 50 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए. वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रनों की पारी खेली. इस दौरान ब्यूमोंट ने तीन चौके लगाए. पहली बार इंग्लिश टीम ने वूमेन्स ओडीआई में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से पराजित किया है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 20.4 ओवर्स में 69 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्टा ही डबल डिजिट तक पहुंचने में कामयाब रहीं. सिनालो जाफ्टा ने 3 चौके की मदद से 36 बॉल पर 22 रन बनाए.
स्मिथ की अगुवाई में स्पिनर्स का कहर साउथ अफ्रीकी इनिंग्स में दूसरा बेस्ट स्कोर अतिरिक्त (8 रन) का रहा. बाएं हाथ की स्पिनर लिन्सी स्मिथ ने तीन विकेट झटके और वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गईं. कप्तान नैट साइवर-ब्रंट, लेफ्ट-आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और ऑफ स्पिनर चार्ली डीन ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. साउथ अफ्रीका की 7 बल्लेबाज इंग्लिश स्पिनर्स का शिकार बनीं.
वूमेन्स ODI में सर्वाधिक गेंदें बाकी रहते जीत (इंग्लैंड) 243 vs साउथ अफ्रीका-डब्ल्यू, कटक, 2013 विश्व कप (टारगेट: 78) 241 vs वेस्टइंडीज, लॉफबोरो, 2008 (टारगेट: 42) 231 vs भारत, नेल्सन, 1982 विश्व कप (टारगेट: 62) 215 vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी, 2025 विश्व कप (टारगेट: 70)
वूमेन्स विश्व कप में इंग्लैंड की 10 विकेट से जीत vs भारत, नेल्सन, 1982 (टारगेट: 62) vs आयरलैंड, मेलबर्न, 1988 (टारगेट: 110) vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी, 2025 (टारगेट: 70)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












