
आसिम मुनीर ने संभाला मोर्चा, इसलिए बची श्रीलंका संग पाकिस्तान की सीरीज... मोहसिन नकवी का खुलासा
AajTak
इस्लामाबाद धमाके के बाद श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया था, लेकिन सेना प्रमुख आसिम मुनीर के हस्तक्षेप से सीरीज बच गई. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति और अधिकारियों से बातचीत के बाद टीम को सुरक्षा का भरोसा दिया गया. अब सीरीज 18 नवंबर से रावलपिंडी में होगी.
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दौरे को बचाने के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने सीधे हस्तक्षेप किया. PTI की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है.
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सीनेट में बताया कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने श्रीलंका के टॉप लेवल के अधिकारियों से बातचीत कर हालात संभाले, क्योंकि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने हमले के बाद खेलने को लेकर झिझक दिखाई थी.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार देर रात कहा कि उसकी टीम का पाकिस्तान दौरा जारी रहेगा. टॉप लेवल पर बातचीत के बाद यह फैसला हुआ, जिससे पाकिस्तान के लिए संकट टल गया.
नकवी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा- हमारे फील्ड मार्शल (आसिम मुनीर) ने खुद उनके रक्षा मंत्री और सचिव से बात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया. नकवी ने कहा कि कि श्रीलंकाई टीम ने धमाके के बाद वापस लौटने का फैसला कर लिया था.
नकवी ने आगे कहा- हमारी बातचीत के बाद उनके बोर्ड, खिलाड़ी और सभी ने बहादुरी से यहीं रुकने का निर्णय लिया. उनकी कई चिंताएं थीं, लेकिन हमने उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश की.
नकवी ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) ने भी अपनी टीम से बात कर उन्हें आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि मेहमान टीम को हाइलेवल की सुरक्षा दी जा रही है. अब पाकिस्तान आर्मी, रेंजर्स और इस्लामाबाद पुलिस मिलकर उनकी सुरक्षा संभाल रहे हैं. उन्हें वही प्रोटोकॉल और सुरक्षा दी जा रही है जैसे हमारे राजकीय मेहमानों को दी जाती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












