
'आप शराब नहीं पीते तो बाएं हाथ से ग्लास उठाएं...' स्टेट डिनर में पीएम मोदी ने बाइडन के साथ किया चीयर्स
AajTak
पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर आयोजित किया गया था. इसकी मेजबानी खुद बाइडेन दंपती ने की थी और पूरा आयोजन अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडेन की ओर से किया गया था. स्टेट डिनर के जरिए भारत-अमेरिका के संंबंधों को नए आयाम मिले, वहीं एक मौका ऐसा आया जब जो बाइडेन की बात पर पीएम मोदी समेत सभी खिलखिलाकर हंस पड़े.
पीएम मोदी की अमेरिका के राजकीय दौरे में गुरुवार की रात स्टेट डिनर का आयोजन किया गया. इस स्टेट डिनर में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्टेट डिनर से पहले जो स्पीच दी, इसने दोनों देशों के बीच दोस्ती वाले संबंध को काफी गहरा बनाया. जहां पीएम मोदी ने अमेरिकियों के बीच भारतीयों की लोकप्रियता की बात स्वीकारी वहीं जो बाइडेन ने भी साझा संस्कृति का हवाला देते हुए कहा, दोनों देशों के संबंध आज से नहीं, बल्कि अमेरिका प्रारंभिक शुरुआती दिनों से हैं.
जो बाइडेन ने पीएम मोदी का भावना का किया सम्मान इसी दौरान एक मौका ऐसा आया, जब डिनर के दौरान सभी खिलखिलाकर हंस पड़े. अमेरिकी राष्ट्रपति स्टेट डिनर स्पीच दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कई बार भारतीय साझेदारी का जिक्र किया. फिर उन्होंने इस संबंध और इस दोस्ती के नाम कहते हुए चीयर्स किया. जो बाइडेन ने पीएम मोदी के अल्कोहल न पीने की भावना का सम्मान भी किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस दौरान अपने दादा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके ग्रैंडफादर एम्ब्रोस फिननेगन कहते थे कि अगर आप शराब नहीं पीते हैं तो आप बाएं हाथ से ग्लास उठाएं. उन्होंने कहा, मुझे लगा था कि हमारे पास पहले कोई ग्लास नहीं है, लेकिन मैंने पूछ लिया कि इसमें क्या है, ये जिंजरिन है. पीएम मोदी आपकी साझेदारी के लिए आपको धन्यवाद. आप सभी से अनुरोध है कि मेरे साथ अपना ग्लास उठाएं.'
क्या है जिंजर ऐल (What is Ginger Ale)? जिंजर ऐल दरसअल एक कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक है. कार्बोनेटेड यानी इसमें सोडा मिक्स होता है. यह एक आम सॉफ्ट ड्रिंक जैसा ही होता है, लेकिन इसमें अदरक (Ginger) का फ्लेवर होता है. इसे कई बार सीधे पिया जाता है. कुछ लोग इसे दूसरे ड्रिंक्स में मिक्स करके भी पीते हैं. यह मुख्य तौर पर दो तरह की होती है. पहला रेगलुर या गोल्डन और दूसरा ड्राय (Dry). इसे बहुत सारे लोग आम ड्रिंक्स की तरह ही पीना पसंद करते हैं. हालांकि, कुछ लोग जी मिचलाने पर राहत के लिए भी इसे पीते हैं. जिंजर ऐल में साइट्रिक एसिड और सोडियम बेंजोनेट जैसे प्रिजरवेटिव्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.
भारतीय-अमेरिकी संबंधों की ऐतिहासिकता पर डाला प्रकाश स्टेट डिनर स्पीच में जो बाइडेन मे भारतीय-अमेरिकी संबंधों की ऐतिहासिकता पर भी रौशनी डाली. बाइडेन ने कहा कि 'ये बंधन हमारी प्रारंभिक शुरुआती दिनों से आरंभ हुए थे. जॉर्ज वाशिंगटन ने अमेरिका के पहले वाणिज्य दूतावास की स्थापना कोलकाता में की थी. किसी भी अन्य भारतीय शहरों की तुलना में यह सबसे अधिक नोबेल विजेताओं का शहर है. इस दौरान उन्होंने गुरुदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर को भी याद किया, जिन्होंने दो देश भारत और बांग्लादेश के लिए राष्ट्रगान लिखे.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









