'आप तभी फेल होते हो जब...', रिटायरमेंट या वर्ल्ड कप की तैयारी? ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली के X पोस्ट से मची खलबली
AajTak
विराट कोहली ने 16 अक्टूबर को X (पूर्व ट्विटर) पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे लेकर फैन्स अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के बाद उनके 2027 वर्ल्ड कप के बाद के भविष्य और क्रिकेट से संन्यास को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले X (पूर्व ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. आमतौर पर सोशल मीडिया पर पर्सनल मैसेज कम ही शेयर करने वाले कोहली ने इस बार अपने फैन्स के लिए एक ऐसा पोस्ट किया, जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं.
कोहली ने लिखा- वास्तव में आप केवल तभी फेल होते हैं, जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैन्स इस बात को लेकर चर्चा करने लगे कि इसका मतलब क्या हो सकता है? कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि रिटायमरेंट की तैयारी है. वहीं कोहली के फैन्स ने लिखा कि वो वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
ध्यान रहे विराट कोहली टीम इंडिया संग 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे. जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेलना है.
कोहली की बात की जाए तो वो टी20 इंटरनशेनल से संन्यास ले चुके हैं, पिछले साल इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीता था. बारबाडोस में वर्ल्ड जीतने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️ Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












