
आपातकाल की 46वीं बरसी पर PM Modi ने कांग्रेस पर किया हमला, ट्वीट कर बोले- उन काले दिनों को कभी नहीं भूलेंगे
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को आपातकाल (Emergency) की 46वीं बरसी पर ट्वीट कर कहा कि आपातकाल के उन काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जब संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को आपातकाल (Emergency) की 46वीं बरसी पर कांग्रेस पार्टी (Congress) पर हमला बोला. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपातकाल के उन काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जब संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया था. बता दें कि देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच 21 महीने की अवधि तक आपातकाल लागू किया गया था. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) उस समय देश की प्रधानमंत्री थीं. The can never be forgotten. The period from 1975 to 1977 witnessed a systematic destruction of institutions. This is how Congress trampled over our democratic ethos. We remember all those greats who resisted the Emergency and protected Indian democracy. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'आपातकाल के काले दिनों को कभी नहीं भूला जा सकता. साल 1975 से 1977 की अवधि ने देखा कि कैसे संस्थानों को सुनियोजित तरीके से ध्वस्त कर दिया गया. आइए, हम सब भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने और संविधान में प्रदत्त मूल्यों के अनुरूप जीने का प्रण लें.'
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










