
आगरा जामा मस्जिद में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने को हराम बताने के आरोप में शहर मुफ्ती पर FIR दर्ज
Zee News
शहर मुफ्ती खुबैब रूमी के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम 1971 (Prevention of Insults to National Honour Act, 1971) की धारा 3, आईपीसी की धारा 153b, 505, 505 (1)(b) और 508 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
आगरा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आगरा की जामा मजिस्द (Shahi Jama Masjid Agra) में तिरंगा फहराने को हराम बताने वाले शहर मुफ्ती खुबैब रूमी के खिलाफ मंटोला थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गई है. लोकल इस्लामियां कमेटी के अध्यक्ष असलम कुरैशी की तहरीर पर शहर मुफ्ती के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है. असलम कुरैशी ने मुफ्ती से अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा के लिए मंटोला थाने से एक गनर भी दिया गया है.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










