
अर्शी खान को अफगानी क्रिकेटर से रिश्ता टूटने का डर, अक्टूबर में होनी है सगाई
AajTak
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है. अर्शी खान, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इश्क में मरजावां और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस 14 में आने से पहले बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं. बिग बॉस 14 में अर्शी दूसरी बार आईं थीं. इस रियलिटी शो में अर्शी की उर्दू जबान को काफी पसंद किया गया. शो के होस्ट एक्टर सलमान खान भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए. अर्शी खान की जिंदगी में खुशियां बढ़ने वाली थीं, लेकिन तालिबान ने उसपर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. दरअसल, अर्शी की अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में सगाई होनी है. अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर कौन है, अर्शी खान ने इसका खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि लड़का उनके पिता के पसंद का है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











