
अर्शी खान को अफगानी क्रिकेटर से रिश्ता टूटने का डर, अक्टूबर में होनी है सगाई
AajTak
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने हजारों लोगों की जिंदगी को प्रभावित तिया है. टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान भी इससे अछूती नहीं रहीं. उन्हें डर है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ उनका रिश्त खत्म हो जाएगा. अर्शी और अफगान क्रिकेटर की इसी साल अक्टूबर में सगाई होनी है. अर्शी खान, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इश्क में मरजावां और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वे बिग बॉस 14 में आने से पहले बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं. बिग बॉस 14 में अर्शी दूसरी बार आईं थीं. इस रियलिटी शो में अर्शी की उर्दू जबान को काफी पसंद किया गया. शो के होस्ट एक्टर सलमान खान भी कई बार अर्शी की उर्दू की तारीफ करते नजर आए. अर्शी खान की जिंदगी में खुशियां बढ़ने वाली थीं, लेकिन तालिबान ने उसपर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. दरअसल, अर्शी की अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में सगाई होनी है. अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर कौन है, अर्शी खान ने इसका खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि लड़का उनके पिता के पसंद का है.
टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












