
अर्शदीप सिंह ने कोच गंभीर को घातक गेंदबाजी से दिया जवाब! 3 विकेट लेकर कंगारुओं पर बोला धावा
AajTak
अर्शदीप सिंह ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 3 विकेट झटके (3/35). पहले दो मैचों में बाहर रहने के बाद उन्होंने साबित किया कि वह भारत के टी20 फॉर्मेट में सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं. 66 मैचों में 104 विकेट के साथ वह टी20आई में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने.
होबार्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचौं की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले की शुरुआत में दो चीजें कमाल की हुईं. पहला कप्तान सूर्या ने टॉस जीता और दूसरा प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की वापसी हुई. टॉस जीतना इसलिए अहम रहा क्योंकि लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तानों ने टॉस नहीं जीता है. वहीं, अर्शदीप की वापसी इसलिए चर्चा में है क्योंकि टी20 में शानदार आंकड़ों के बावजूद अर्शदीप को टीम में नियमित जगह नहीं मिली है.
अर्शदीप ने की शानदार वापसी
टी20 में शानदार वापसी करते हुए अर्शदीप सिंह ने अपने स्पेल में 3 विकेट झटके (3/35) और भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज बने. होबार्ट में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 में अर्शदीप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज क्यों हैं.
हालांकि वह भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले टी20 गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें पहले दो मुकाबलों (कैनबरा और मेलबर्न) में प्लेइंग XI से बाहर रखा गया था. लेकिन वापसी करते ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के T20 में 150 छक्के पूरे, दिग्गजों के इस खास क्लब में हुई एंट्री
पहले ही ओवर में लिया विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












