
अमेरिका की टीम से T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे पाकिस्तान में पैदा हुए ये 3 क्रिकेटर
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने उतरी अमेरिका की टीम इस बार काफी दिलचस्प है, इस टीम में पाकिस्तानी मूल के 3 खिलाड़ी हैं. वहीं अमेरिका की इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों की भी भरमार है. आइए जान लेते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में...
अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में चुने गए पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी चुने गए हैं. वहीं भारतीय मूल के खिलाड़ियों की तो इस टीम में भरमार है. टीम में कुल मिलाकर 9 भारतीय खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान मूल के 3 खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं. वहीं टीम में श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके शेहान जयसूर्या भी हैं, जो अब अमेरिकी जर्सी में खेलते दिखेंगे.
अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शायन जहांगीर ये तीन खिलाड़ी ऐसे हैं. जो अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. खास बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में पैदा हुए थे. वहीं इनमें से मोहम्मद मोहसिन, शायन जहांगीर तो पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास और शुरुआती स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं.
अली खान USA की टीम के हैं तेज गेंदबाज
अली खान का जन्म 13 दिसंबर 1990 को पाकिस्तान के अटक, पंजाब में हुआ. पाकिस्तान में जन्मे और पले-बढ़े अली खान 18 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए और ओहायो में बस गए.
शुरुआत में अली खान अमेरिका में होने वाले निजी T20 टूर्नामेंट्स में नियमित रूप से खेलते रहे, लेकिन सितंबर 2015 में इंडियानापोलिस में आयोजित आईसीसी अमेरिकास (ICC Americas) के ओपन ट्रायल ने उनकी जिंदगी बदल दी. इस ट्रायल में उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी ने कई कोचों का ध्यान खींचा, खासकर वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श का.
इसी प्रदर्शन के दम पर अली खान को 2016 WICB नागिको सुपर50 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय संयुक्त आईसीसी अमेरिकास टीम में चुना गया. लगभग 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए लगातार यॉर्कर डालने की उनकी क्षमता ने उन्हें जल्द ही अलग पहचान दिला दी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के संभावित बायकॉट की चर्चाओं पर आइसलैंड और युगांडा क्रिकेट ने सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मचा दी है. लगातार ट्रोलिंग के बीच अब संकेत हैं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने को तैयार है और टीम 2 फरवरी को श्रीलंका रवाना होगी. लेकिन आइसलैंड के बाद युगांडा ने महफिल तो लूट ही ली है.

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी पिछले एक साल से लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. एशिया कप ट्रॉफी विवाद से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार की धमकी तक, नकवी के बयान और फैसले भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों में तनाव बढ़ाते रहे हैं. बांग्लादेश के समर्थन के नाम पर उठाए गए कदमों ने एक बार फिर PCB को आलोचनाओं के घेरे में ला खड़ा किया है.

Virat kohli instagram deactivate: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 270 मिलियन फॉलोअर्स वाला अकाउंट “Profile isn’t available” दिखा रहा है. कोहली या इंस्टाग्राम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. भाई विकास का अकाउंट भी नजर नहीं आ रहा, जिससे सस्पेंस और गहरा गया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.








