
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में 2 बड़े बदलाव... पैट कमिंस चोट के चलते बाहर, इन खिलाड़ियों की एंट्री
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस भाग नहीं ले पाएंगे, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा सेटबैक है. कमिंस इंजरी के चलते एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेल पाए थे.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज और टेस्ट-वनडे कैप्टन पैट कमिंस चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 31 जनवरी (शनिवार) को इस फैसले से फैन्स को अगवत कराया.
पैट कमिंस अपनी पीठ की पुरानी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसके अलावा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को भी अंतिम स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है.
पैट कमिंस और मैथ्यू शॉर्ट की जगह क्रमश: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस और बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. चयन समिति के अध्यक्ष टोनी डोडेमेड ने भरोसा जताया कि दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या बयान दिया? टोनी डोडेमेड ने कहा, 'पैट कमिंस को अपनी पीठ की चोट से उबरने के लिए और समय चाहिए. ऐसे में बेन ड्वारशुइस एक बेहतरीन विकल्प हैं. वह लेफ्ट आर्म पेस के साथ-साथ शानदार फील्डिंग और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं. बेन की गेंद को स्विंग कराने की क्षमता, उनकी गति और वैरिएशंस भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों के लिए काफी मुफीद होंगी.
मैथ्यू रेनशॉ को लेकर डोडेमेड ने कहा, 'रेनशॉ ने हाल के समय में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए उन्होंने अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को साबित किया है.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि श्रीलंका में स्पिन फ्रेंडली परिस्थितियों को देखते हुए रेनशॉ मिडिल ऑर्डर में अतिरिक्त मजबूती देंगे.'
टोनी डोडेमेड ने कहा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते रेनशॉ मिडिल ऑर्डर में अलग तरह का विकल्प भी देते हैं.' पैट कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके अनुभव, नई गेंद से धार और डेथ ओवर्स में नियंत्रण की कमी टीम को खल सकती है, खासकर भारत और श्रीलंका की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के संभावित बायकॉट की चर्चाओं पर आइसलैंड और युगांडा क्रिकेट ने सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मचा दी है. लगातार ट्रोलिंग के बीच अब संकेत हैं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने को तैयार है और टीम 2 फरवरी को श्रीलंका रवाना होगी. लेकिन आइसलैंड के बाद युगांडा ने महफिल तो लूट ही ली है.

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी पिछले एक साल से लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. एशिया कप ट्रॉफी विवाद से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार की धमकी तक, नकवी के बयान और फैसले भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों में तनाव बढ़ाते रहे हैं. बांग्लादेश के समर्थन के नाम पर उठाए गए कदमों ने एक बार फिर PCB को आलोचनाओं के घेरे में ला खड़ा किया है.

Virat kohli instagram deactivate: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 270 मिलियन फॉलोअर्स वाला अकाउंट “Profile isn’t available” दिखा रहा है. कोहली या इंस्टाग्राम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. भाई विकास का अकाउंट भी नजर नहीं आ रहा, जिससे सस्पेंस और गहरा गया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.








