
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ध्वस्त, रोहित शर्मा की भी बराबरी की
AajTak
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. अभिषेक ने श्रीलंका के खिलाफ भी तूफानी बैटिंग का नजार पेश किया. इस दौरान कुछ कीर्तिमान भी रचे.
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सुपर-चार का अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला है. 26 सितंबर (शुक्रवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तबाही मचा दी. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. अभिषेक ने कुल मिलाकर 31 बॉल पर 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. अभिषेक को श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने कामिंदु मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया.
यह भी पढ़ें: ICC ने सूर्यकुमार यादव को भी माना दोषी, लगाया फाइन, फैसले को BCCI ने दी चुनौती
अपनी तूफानी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया. रिजवान ने 2022 के एशिया कप में 281 रन बनाए थे. अभिषेक ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 19 छक्के लगाए.
टी20 एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन 309*- अभिषेक शर्मा, 2025 (6 पारी) 281- मोहम्मद रिजवान, 2022 (6 पारी) 276- विराट कोहली, 2022 (5 पारी) 196- इब्राहिम जादरान, 2022 (5 पारी)
देखा जाए तो अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए छठी बार पारी में 25 से कम गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इस मामले में वो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने सात बार ऐसा किया.
भारत के लिए सर्वाधिक बार 25 या उससे कम गेंदों पर 50 रन (टी20I) 7- सूर्यकुमार यादव 6- रोहित शर्मा 6- अभिषेक शर्मा* 4- युवराज सिंह 3- केएल राहुल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












