
अब T20 भी खेलेंगे रोहित शर्मा, इस टूर्नामेंट में दिखेगा जलवा... BCCI ने लगाई मोहर?
AajTak
रोहित शर्मा ने BCCI के अनुरोध पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज खत्म होने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट में खेलने के लिए हामी भर दी है. मीडिया रिपोर्टों में इस बात का दावा किया गया है.
रोहित शर्मा भले ही T20I से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वह घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में मुंबई की ओर से खेलने के इच्छुक हैं. घरेलू T20 टूर्नामेंट में उनकी मौजूदगी टीम को मजबूती देगी और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी.
TOI की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की ODI सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेल रहे 38 वर्षीय रोहित शर्मा मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में उतर सकते हैं. ये नॉकआउट मुकाबले 12 से 18 दिसंबर तक इंदौर में खेले जाएंगे, इससे रोहित की मौजूदगी मुंबई के लिए फायदेमंद रहेगी.
साउथ अफ्रीका से ODI सीरीज शनिवार को खत्म हो रही है. लखनऊ में टूर्नामेंट के लीग स्टेज में अब तक अपने 5 में 4 मैच जीतकर और एलीट ग्रुप A में 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, और वो नॉकआउट में जाने के लिए तैयार है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने TOI को बताया कि रोहित ने SMAT के नॉकआउट में मुंबई के लिए खेलने की इच्छा जताई है. इस साल की शुरुआत में BCCI ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी कर दिया था, BCCI ने कहा था जब वे नेशनल ड्यूटी पर नहीं होते या चोट से उबर नहीं रहे होते तो उनको घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा.
हिटमैन रोहित शर्मा ने 7 मई को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. अब वो केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









