
अब सरकार के फैसलों को रोक नहीं पाएगा सुप्रीम कोर्ट, इजरायल में नए कानून पर बवाल
AajTak
इजरायल में बीते कई महीनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्याय व्यवस्था में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. इतने उग्र प्रदर्शनों के बावजूद संसद ने विवादास्पद कानून को मंजूरी दे दी है.
इजरायल के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक में बिना कपड़ों के बैठे प्रदर्शनकारी पर वॉटर कैनन से कुछ इस कदर अटैक किया गया, कि वो अपनी जगह से गिर जाता है. तो एक वीडियो इससे भी ज्यादा हैरानी वाला दिखा, जिसमें कार प्रदर्शनकारियों को रौंदते हुए निकल गई. वहीं लोगों ने इजरायल के कुछ अखबारों के पहले पन्नों की तस्वीर शेयर की हैं, जो काले रंग का है. इस पर कुछ नहीं लिखा. मगर कुछ न लिखकर भी मैसेज दिया जा चुका है. ऐसा कर अखबारों ने बताया है कि वो भी लोगों के साथ विरोध में शामिल हैं.
एक और वीडियो पर नजर पड़ी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी को महिला प्रदर्शनकारी के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए देखा जा सकता है. वो महिला को उठाकर दीवार के दूसरी तरफ फेंक देता है. एक अन्य प्रदर्शनकारी के कपड़े फाड़ दिए गए हैं. बाकियों के साथ भी कुछ यही हो रहा है. मगर जितना लोगों को रोका जा रहा है, वो देश का झंडा हाथ में लिए उतना ही उग्र रूप दिखा रहे हैं. ईरानी खतरे का हवाला देते हुए, पूर्व मोसाद प्रमुख और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी योसी कोहेन ने भी कानून पर रोक लगाने का आह्वान किया है.
🇮🇱 Protests continue against Netanyahu regime. pic.twitter.com/b5ZD62pGh7
हालात इतने बदतर हैं कि नेतन्याहू की खराब सेहत को भी लोग महज एक नाटक बता रहे हैं. उन्हें विधेयक पर वोटिंग से पहले अस्पताल ले जाया गया. ऑपरेशन के बाद छुट्टी दी गई. प्रदर्शनों में जो एक कॉमन चीज देखने को मिल रही है, वो है, लोगों के हाथ में इजरायल का झंडा. देश के जिस भी हिस्से में प्रदर्शन हो रहे हैं, वहां वहां लोगों के हाथ में देश का झंडा जरूर नजर आ रहा है. प्रदर्शनारियों ने नेतन्याहू सरकार पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: AI से खेला जा रहा गंदा खेल... Twitter पर वहशियों के लिए ‘बचपन’ की सेल
आखिर इतना बवाल क्यों?

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.









