
'अब सम्मान तभी मिलेगा जब...', रोहित-विराट को लेकर मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा दावा
AajTak
मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अपने करियर के ऐसे मुकाम पर हैं जहां उनका सम्मान और टीम में जगह उनके रन पर निर्भर है. तीसरे वनडे में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को शांत किया. कप्तानी से मुक्त होने के बाद रोहित ने बल्ले से धमाल मचाया, जबकि विराट ने भी बेहतरीन साथ निभाया.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए जिंदगी ने पूरा चक्र पूरा कर लिया है. अपने करियर के इस अंतिम दौर में दोनों उसी स्थिति में हैं, जैसे अपने शुरुआती दिनों में थे. जहां टीम में जगह बनाने के लिए रन बनाना ही एकमात्र रास्ता था.
तीसरे वनडे में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ दोनों पुरस्कार जीते. कप्तानी का बोझ हटने के बाद रोहित बतौर बल्लेबाज़ खिले और सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 202 रन बनाए, औसत 101 रहा. जबकि दोनों के रिटायरमेंट की अटकलें तेज थीं, रोहित और विराट ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी से सभी आलोचकों को चुप करा दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जड़ा शतकों का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी में कोहली-सचिन को छोड़ा पीछे
क्या बोले मोहम्मद कैफ
कैफ ने मैच के बाद के दृश्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि विराट कोहली फोन पर बात कर रहे थे, और रोहित शर्मा, अपने ट्रॉफियों के साथ गौतम गंभीर के पास से गुज़रे, लेकिन शायद मुस्कुराहट का आदान-प्रदान नहीं हुआ. कैफ ने कहा कि अब दोनों को यह एहसास हो गया है कि उनका सम्मान उनके अपने प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
कैफ ने कहा, 'विराट कोहली मैच के बाद फोन पर बात कर रहे थे. रोहित शर्मा ट्रॉफियां लेकर गंभीर के पास से गुज़रे, लेकिन शायद मुस्कुराए नहीं. अब उन्हें समझ आ गया है कि उनका सम्मान उनके अपने हाथों में है. अगर मैं रन बनाऊंगा, तो मैं खेलूंगा.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












