
'अब टीम इंडिया को प्रयोग बंद कर देना चाहिए', पूर्व दिग्गज ने गंभीर-सूर्या को सुनाई खरी-खरी
AajTak
आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत को अब प्रयोग बंद कर देने चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ दो सीरीज बाकी हैं. उन्होंने जोर दिया कि टीम को अब अपनी सर्वश्रेष्ठ संयोजन वाली टीम के साथ खेलना चाहिए ताकि घरेलू वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर दबाव न बढ़े.
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को अब प्रयोग बंद कर देने चाहिए. पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कई संयोजन आजमाए. दूसरे टी20 में संजू तो चौथे टी20 में शिवम दुबे को नंबर 3 पर उतारा गया, जबकि तिलक वर्मा को लेकर भी प्रयोग हुए.
वहीं, पहले दो मैचों में अर्शदीप सिंह को बाहर बैठाया गया और हर्षित राणा को मौका दिया गया. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को कभी-कभी फिनिशर की भूमिका में उतारा गया, लेकिन गेंद से उनका प्रयोग सीमित रहा.
यह भी पढ़ें: 'ट्रॉफी को छूने का एहसास अच्छा है', कप्तान सूर्या ने टी20 सीरीज जीत के बाद मोहसिन नकवी पर कसा तंज
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि टीम ने खुद स्वीकार किया है कि वह प्रयोग कर रही है, लेकिन अब जब वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 10 टी20 मैच बचे हैं, तो यह प्रयोग बंद कर देने चाहिए.
आकाश चोपड़ा ने दी नसीहत
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह प्रयोगों का दौर रहा है. उम्मीद है अब यह खत्म होगा. टीम ने कहा था कि वे किसी को भी ऊपर या नीचे भेज सकते हैं, किसी को भी खेला या बाहर बैठा सकते हैं. वे एक प्रयोगात्मक दौर में हैं. अब जबकि उन्होंने यह मान लिया है, तो मानना पड़ेगा कि वे प्रयोग कर रहे हैं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












