
अफगान NSA से मिले पूर्व पीएम नवाज शरीफ, भड़के पाकिस्तानी मंत्री
AajTak
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पीटीआई के कई मंत्री शनिवार को पीएमएल-एन सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हमदुल्ला मोहिब से मुलाकात को लेकर भड़क गए. इमरान खान के मंत्रियों ने कहा कि इस मुलाकात से ये साबित हो गया कि 'पाकिस्तान के दुश्मनों' के साथ नवाज शरीफ के रिश्ते हैं.
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पीटीआई के कई मंत्री शनिवार को पीएमएल-एन सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हमदुल्ला मोहिब से मुलाकात को लेकर भड़क गए. इमरान खान के मंत्रियों ने कहा कि इस मुलाकात से ये साबित हो गया कि 'पाकिस्तान के दुश्मनों' के साथ नवाज शरीफ के रिश्ते हैं. (फोटो-Getty Images) नवाज शरीफ 2019 से लंदन में रह रहे हैं. शुक्रवार रात, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के ट्विटर अकाउंट से मोहिब और अफगानिस्तान के मंत्री सैयद सादात नादेरी की लंदन में नवाज शरीफ से मुलाकात की एक तस्वीर साझा की गई. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने बताया कि नवाज शरीफ से इस मुलाकात के दौरान पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की गई. (फोटो-@MaryamNSharif) It is the very essence of diplomacy to talk to everyone, listen to their point of view and convey one’s own message across: something this government doesn’t comprehend and hence is a complete failure on the international front. https://t.co/ZWwXXDf8iz
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










