
अफगानिस्तान: तालिबान दुकानों के बाहर मैनिकिन की गर्दन क्यों रेत रहा है?
AajTak
तालिबान के आदेश के बाद दुकानों पर लगे मॉडल्स के पुतलों के सिर काटे जा रहे हैें जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. तालिबान के अधिकारी ने कहा है कि पुतले गैर- इस्लामिक हैं और जिसने भी आदेश का पालन नहीं किया उसे सख्त सजा दी जाएगी.
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का रूढ़िवादी चेहरा एक बार फिर सामने आया है. अफगानिस्तान के हेरात प्रांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कपड़े की दुकान पर लगे मॉडल्स के पुतलों के सिर धड़ से अलग कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति मॉडल्स के पुतलों के सिर काट रहा है. उसके आसपास खड़े लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे हैं और हंस रहे हैं. This is Herat where the Taliban authorities have asked clothing shops to behead all “female mannequins” calling them “un-Islamic”. Herat was called “the pearl of Khurasan” by Rumi and has been considered the cultural capital of #Afghanistan. pic.twitter.com/CUBA6fSE74

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.









