
अडानी की ये कंपनी बनी रॉकेट, शेयर 5 हिस्सों में बंटा... फिर 20% की तूफानी तेजी
AajTak
Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर आज 5 हिस्सों में बंटते ही सरपट भाग रहे हैं. सुबह शेयर 148.20 रुपये पर ओपन हुआ, और 147.30 रुपये तक गिरकर गया. लेकिन फिर शेयर ने तेजी पकड़ी, सुबह 11 बजे शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 170.20 रुपये पहुंच गया.
अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भी शानदार तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तूफानी तेजी अडानी पावर (Adani Power) में है, शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
दरअसल, अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर ने 22 सितंबर 2025 को अपने स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) का रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. इसके तहत कंपनी ने प्रत्येक एक 10- रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 हिस्सों में Split करने का फैसला किया है. स्प्लिट के बाद एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी. यानी आज से अडानी पावर के शेयर 5 हिस्सों में बंट जाएंगे.
अडानी पावर के शेयर आज 5 हिस्सों में बंटते ही सरपट भाग रहे हैं. सुबह शेयर 148.20 रुपये पर ओपन हुआ, और 147.30 रुपये तक गिरकर गया. लेकिन फिर शेयर ने तेजी पकड़ी, सुबह 11 बजे शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 170.20 रुपये पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 64,912 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को Adani Power के शेयर BSE और एनएसई दोनों पर 700 रुपये से ऊपर बंद हुआ था.
5 साल में 18 गुना पैसा
बता दें, पिछले 6 महीने में ही अडानी पावर के शेयर 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं. जबकि दो साल में करीब 100 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं पिछले 5 साल में अडानी पावर के शेयर ने 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है.
स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत कम दिखने के बावजूद, बाजार में इसके प्रति उत्साह बना हुआ है. निवेशकों को छोटे-छोटे हिस्सों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, क्योंकि कम कीमत के शेयर आमतौर पर अधिक लिक्विडिटी होते हैं और अधिक निवेशकों को आकर्षित करते हैं. इस तरह के शेयर विभाजन (stock split) से निवेशकों की भागीदारी बढ़ सकती है. हालांकि इससे मार्केट कैप पर कोई असर नहीं पड़ता है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









