
अचानक DDA की वेबसाइट डाउन... फिर फ्लैट्स Sold Out, लोगों ने कहा- ये स्कैम है!
AajTak
लोगों की शिकायत है कि इसके पीछे कोई साजिश है, जिस वजह अचानक वेबसाइट डाउन हो गई और आम आदमी अब ठगा महसूस कर रहा है, क्योंकि कुछ घंटे के बाद वेबसाइट पर सभी फ्लैट्स Sold Out दिखने लगे.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जन साधारण आवास योजना 2025 के तहत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित कुल 1172 फ्लैट्स के लिए 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू होनी थी. जिन लोगों प्लैट के लिए आवेदन किए थे, सभी दिल्ली में आशियाने की उम्मीद लेकर बुकिंग को तैयार थे. क्योंकि फ्लैट्स का आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होना था.
लेकिन अब तमाम आवदेकों की शिकायत है कि दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू होनी थी, उससे पहले 11.50 बजे से ही वेबसाइट डाउन हो गई. सर्वर डाउन होते ही डीडीए के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो बताया कि टेक्निकल इश्यू है, उसे सही किया जा रहा है. हालांकि DDA ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है कि काफी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट स्लो हो गई थी, जिससे कुछ लोगों को दिक्कतें आईं.
बुकिंग में दिक्कतों से लोग परेशान
इस बीच दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हर्ष ने बताया कि उन्होंने 2 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसका आवेदन शुल्क 5000 रुपये दिया था. आज 22 सितंबर को जब फ्लैट की बुकिंग करनी थी, तो साइट ही नहीं खुली. 12 बजे से 3 बजे तक वेबसाइट डाउन रही और बीच में एक-दो बार पेज खुला तो कैप्चा ही अपलोड नहीं हुआ.
वहीं, जामिया नगर इलाके के जीशान ने बताया कि उन्होंने द्वारका सेक्टर 14 में DDA फ्लैट के लिए अप्लाई किया था. जब बुकिंग करने बैठे तो कई बार ट्राई करने के बाद स्लो साइट खुली और स्क्रीन पर कैप्चा और अन्य अप्लाई ऑप्शन ही नहीं दिखाई दिए. वहीं, गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले सत्यपाल यादव ने भी यही जानकारी दी.
लोगों की शिकायत है कि इसके पीछे कोई साजिश है, जिस वजह अचानक वेबसाइट डाउन हो गई और आम आदमी अब ठगा महसूस कर रहा है, क्योंकि कुछ घंटे के बाद वेबसाइट पर सभी फ्लैट्स Sold Out दिखने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लोग DDA को टैग कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









