
अगले साल IPL खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, पहलगाम हमले के बाद चर्चा में बयान
AajTak
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर का एक बयान चर्चा बटोर रहा है. आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की इच्छा जाहिर की है. आमिर पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए भाग ले रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई. आतंकियों के इस कृत्य पर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस हमले के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़े फैसले लिए हैं.
IPL खेलने का सपना देख या ये पाकिस्तानी
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का एक बयान चर्चा बटोर रहा है. आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की इच्छा जाहिर की है. मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं. ऐसे में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे.
मोहम्मद आमिर ने जियो न्यूज से कहा, 'सचू कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा. मैं यह बात खुलेआम कह रहा हूं. लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलूंगा. अगले साल तक मैं आईपीएल में खेलने के योग्य हो जाऊंगा. अगर मौका मिला तो क्यों नहीं? मैं आईपीएल में खेलूंगा.'
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल में टकराव होगा क्योंकि इस साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते ऐसा हुआ. अगर मुझे पाकिस्तान सुपर लीग के लिए पहले चुना जाता है, तो मैं आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा क्योंकि मुझे पीएसएल से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. अगर मुझे आईपीएल में पहले चुना जाता है, तो मैं उस लीग से भी बाहर नहीं निकल पाऊंगा.'
मोहम्मद आमिर कहते हैं, 'अब, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुझे पहले किस लीग में चुना जाता है. अगर आईपीएल नीलामी पहले होती है और मुझे चुना जाता है, तो मैं पीएसएल में नहीं खेल पाऊंगा. अगर पीएसएल ड्राफ्ट पहले होता है और मुझे चुना जाता है, तो मैं पीएसएल से बाहर नहीं निकल पाऊंगा.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












