
'अंपायर पैसे ले रहा है...', IPL में ईशान किशन के आउट होने पर बवाल, वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज, बोले- ईमानदारी समझ नहीं आई, VIDEO
AajTak
Virender Sehwag on Ishan Kishan out controversy: सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन जिस तरह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 अप्रैल को हुए मैच में आउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े, उस पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने ईशान किशन पर तंज कसते हुए खूब खरी-खरी सुनाई.
Ishan Kishan out or not: अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025 मैच के दौरान ईशान किशन के 'आउट' होने पर उनकी आलोचना की. वीरू ने इस दौरान अंपायर के कॉल का इंतजार किए बिना मैदान से बाहर जाने के ईशान किशन के फैसले पर सवाल उठाया और इसे 'ब्रेनफेड' बताया.
वीरेंद्र सहवाग ने इस दौरान कहा- 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL 2025 मैच के दौरान ईशान किशन की "ईमानदारी" समझ नहीं आई. ध्यान रहे ईशान किशन जो SRH के साथ हैं, उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2018 में MI के साथ की थी. वह मुंबई के लिए 2018 से 2024 के बीच सात सीजन खेले थे.
सहवाग ने ईशान किशन के मामले में कहा-कई बार ऐसे मौकों पर आपका दिमाग काम नहीं करता है. कम से कम उसको (ईशान) को रुक तो जाना चाहिए था. अंपायर को आउट तो देना चाहिए था. वो (अंपायर) भी उतरे पैसे ले रहा है, फ्री में खड़ा होता तो समझ आता... उसको (अंपायर) भी अच्छी खासी मैच फीस मिल रही है. उसका काम करने दे तू अपना काम कर...
सहवाग ने कहा उनको कुल मिलाकर ईशान किशन की यह ईमानदारी समझ नहीं आई. अगर लगा (बैट से बॉल) हो तो आप जाओ और यह दिखाओ कि आप खेल भावना का परिचय दे रहे हो. लेकिन यह बात समझ से परे रही. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि इस मामले में उनको रिकी पोंटिंग अच्छे लगते थे. क्योंकि जब तक उनको अंपायर आउट नहीं देते थे, तब तक वो मैदान नहीं छोड़ते थे.
सहवाग ने ईशान किशन पर कसा तंज, VIDEO
'Ishan Kishan की ईमानदारी मुझे समझ नहीं आयी' 🗣️ @VirenderSehwag Cricbuzz Live हिन्दी पर #SRHvMI #IPL2025 #IshanKishan pic.twitter.com/X33qn9S6m9

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












