
अंपायर ने दिया OUT, फिर किस नियम से बचे दासुन शनाका? IND vs SL के बीच ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
AajTak
सुपर ओवर में संजू सैमसन ने दसुन शनाका को रन आउट कर दिया था, लेकिन अंपायर ने पहले अर्शदीप की अपील पर उन्हें कैच आउट दे दिया. रिव्यू में कैच आउट साबित नहीं हुआ, और आईसीसी नियम के अनुसार पहला फैसला मान्य रहता है. चूंकि गेंद डेड हो गई थी, इसलिए रन आउट नहीं माना गया और शनाका बैटिंग जारी रख सके.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में भरपूर रोमांच देखने को मिला. सुपर ओवर से लेकर विवादित रन आउट तक... ये मुकाबला सांस रोक देने वाला था. दोनों टीमों ने 202-202 रन बनाए. आइए जानते हैं कि आखिर सुपर ओवर का रोमांच कैसा रहा और विवादित रन आउट का मसला क्या था...
एक झलक दोनों टीमों के प्रदर्शन पर
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के 61, तिलक वर्मा के 49 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा. यह एशिया कप 2025 में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया. लेकिन इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और पथुम निसंका की 107 और कुसल परेरा की 58 रनों की पारी के दम पर 202 रन बना लिए और मैच टाई हो गया. यानी अब जीत हार का फैसला सुपर ओवर से तय होना था.
अब जानिए सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी के लिए आई. कुसल परेरा और दसुन शनाका बल्लेबाजी के लिए आए. लेकिन पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने कुसल परेरा को आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर कामिंदु मेंडिस ने एक रन लिए. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद एक वाइड आई. चौथी गेंद पर कैच आउट की अपील हुई और अंपायर ने आउट भी दे दिया. लेकिन विकेट नहीं गिरा. लेकिन 5वीं गेंद पर शनाका आउट हो गए. यानी श्रीलंका ने केवल 2 रन बनाए. जिसे भारत ने पहली ही गेंद पर चेज कर लिया.
अब जानिए शनाका क्यों नहीं हुए आउट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












