
अंपायर कॉल रूल बदलने की जरूरत? क्रिकेट के इस नियम पर उठ रहे हैं सवाल... जानें विवाद की असली वजह
AajTak
क्रिकेट में DRS (Decision Review System) के तहत अंपायर्स कॉल रूल (Umpire’s Call’ Rule) पर एक बार फिर विवाद हो रहा है. अब तो इस पर महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सवाल उठाए हैं. क्या इसे बदलने का समय आ गया है?
क्या क्रिकेट में DRS (Decision Review System) के तहत अंपायर्स कॉल रूल (Umpire’s Call’ Rule) को बदलने की जरूरत है? क्या इस नियम को बदले जाने की जरूरत है? क्रिकेट का नियम विवाद की वजह क्यों बनता जा रहा है.
दरअसल, ध्यान से समझें तो अंपायर्स कॉल रूल में एक बहुत ही बारीक लाइन या यूं कहें कि एक ग्रे एरिया है. अक्सर इस पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय बयां कर चुके हैं. कई बार LBW (लेग बिफोर विकेट) के मामले में DRS की कॉल होने पर 'अंपायर्स कॉल' फ्रेम में आ जाता है.
LBW के बेहद बारीक फैसलों पर कई बार टीवी अंपायर भी कुछ सटीक जानकारी नहीं दे पाता है. ऐसे में ऑनफील्ड अंपायर का फैसला ही अंतिम और फाइनल होता है.
LBW के फैसले में क्या देखा जाता है? LBW के फैसले के लिए DRS में तीन चीजें देखी जाती हैं. गेंद कहां गिरी (Pitching), बल्लेबाज के पैड पर कहां लगी (Impact), और क्या वह विकेट से टकरा (Wickets) रही है. ये सब चीजें तकनीक (हॉक आई/बॉल ट्रैकर, स्निकोमीटर/अल्ट्राऐज ) से तय होती हैं. वहीं सबसे पहले यह देखा जाता है कि गेंद लीगल है या नहीं. लेकिन कई बार ‘Impact’ और ‘Wickets’ वाला हिस्सा इतना करीब का होता है कि फैसला 50-50 जैसा लगने लगता है. ऐसी सिचुएशन में मैदान पर खड़े अंपायर का फैसला ही आखिरी माना जाता है.
सचिन तेंदुलकर ने भी उठाए सवाल... सचिन तेंदुलकर ने भी अब इस नियम पर सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने अंपायर्स कॉल रूल को हटाने की वकालत की है. उन्होंने कहा- मैं DRS के नियम को बदलना चाहूंगा. जब खिलाड़ी अंपायर के फैसले से नाखुश होकर DRS लेते हैं, तो फिर उसी फैसले पर लौटने का विकल्प नहीं होना चाहिए. जैसे खिलाड़ी कभी खराब फॉर्म में रहते हैं, वैसे ही अंपायर भी गलतियां कर सकते हैं. टेक्नॉलजी भले 100% सही न हो, लेकिन उसकी गलती भी एक जैसी रहती है. ध्यान रहे DRS का रूल भारत के श्रीलंका के दौरे पर साल 2008 में लाया गया था.
I’m going to keep banging on about this. If a captain reviews a decision-then the on field umpires decision should be removed-as you can’t have the same ball being out or not out ! Once this happens, it’s simple and clear-whether it should be out or not! @BCCI @ICC @HomeOfCricket

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











