
ZEEL-Invesco Case: बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इन्वेस्को के EGM बुलाने पर अस्थाई रोक
Zee News
ZEEL-Invesco Case: बॉम्बे HC ने ZEEL को EGM बुलाने का मशविरा दिया था. लेकिन, अब कोर्ट ने ज़ी एंटरटेनमेंट के पक्ष को मजबूत मानते हुए फिलहाल EGM पर अस्थायी रोक लगा दी है.
ZEEL-Invesco Case: इन्वेस्को के साथ चल रहे केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से ज़ी एंटरटेनमेंट के लिए अच्छी खबर आई है. कोर्ट ने इन्वेस्को की मांग को खारिज करते हुए फिलहाल EGM पर रोक लगा दी है. इन्वेस्को लगातार EGM बुलाने की मांग पर अड़ा था. हालांकि, ज़ी एंटरटेनमेंट ने EGM बुलाने की मांग को गैरकानूनी और अवैध बताते हुए कोर्ट में अपनी दलील दी थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए फिलहाल ज़ी एंटरटेनमेंट के पक्ष में फैसला सुनाया है. हालांकि, इन्वेस्को को फिलहाल अस्थायी तौर पर रोका गया है.
इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने ZEE बोर्ड से एक्स्ट्राऑर्डनरी जनरल मीटिंग बुलाने का मशविरा दिया था. 21 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) से EGM बुलाने को कहा था. हालांकि, कोर्ट ने ये भी कहा है कि EGM में पारित प्रस्ताव को तब तक सुरक्षित रखा जाना चाहिए जब तक ये निर्णय न आ जाए की EGM बुलाने की मांग वैध है या नहीं. अब कोर्ट ने इस पर अस्थायी रोक लगा दी है.

India Develops Ring Laser Gyroscope: सबमरीन कार्यक्रमों के लिए नेविगेशन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग मानी जा रही है. अब तक यह क्षेत्र उन्नत विदेशी सप्लायर्स के हाथों में रहा है. RLG आधारित इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम विकसित करने के बाद भारत अत्यधिक सटीक पानी के नीचे नेविगेशन में स्वदेशी समाधान पर निर्भर हो सकेगा.

90 Rafale F4 Fighters: इसके साथ ही 24 उन्नत Rafale F5 विमानों को ऑप्शन के तौर पर शामिल किया गया है. फ्रांस ने इसे दोनों देशों के बीच लंबी और मजबूत साझेदारी का प्रतीक बताया है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में फ्रांस ने कहा कि फ्रांस और भारत के बीच एक मजबूत साझेदारी बनी है. भारत का 90 Rafale F4 और 24 Rafale F5 का ऑप्शन लेना इस भरोसे का उदाहरण है.

Indian Navy Women Officers: भारतीय नौसेना आज के समय दुनिया में सबसे ताकतवर और खतरनाक सेनाओं में अपना नाम बनाए हुए है. नौसेना ने कई बार देश की सुरक्षा और मिशनों में बड़ी भूमिका निभाई है. दुश्मनों को जवाब देने के लिए नौसेना हमेशा तैयार रहती है. नौसेना में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने दम पर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.

INS Aridaman: भारतीय नौसेना जल्द ही अपनी सबसे एडवांस्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करने वाली है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह पनडुब्बी अब अंतिम ट्रायल्स में है. जल्दी ही ऑपरेशनल हो जाएगी. अरिहंत-क्लास की यह तीसरी SSBN सबमरीन अब तक की सबसे शक्तिशाली मानी जा रही है. जो भारत की परमाणु क्षमता को एक नए स्तर पर पहुंचाने वाली है.









