
WTC Final Day 3 Live Score: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट होने के करीब... लायन 2 रन बनाकर आउट
AajTak
Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day 3 Live Score: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का आज तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी चल रही है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है. लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले का आज (13 जून) तीसरा दिन है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 150 रनों के करीब है और उसके 9 विकेट गिरे हैं. जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क नॉटआउट बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 210 रनों से ज्यादा की हो चुकी है. बता दें कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी दूसरे दिन लंच के बाद 138 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की अहम लीड मिली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. तीसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 73 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए थे. यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई. एलेक्स कैरी ने 5 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 43 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
विकेट पतन: 28-1 (उस्मान ख्वाजा, 10.2 ओवर), 28-2 (कैमरन ग्रीन, 10.4 ओवर), 44-3 (मार्नस लाबुशेन, 17.5 ओवर), 48-4 (स्टीव स्मिथ, 18.5 ओवर), 64-5 (ब्यू वेबस्टर, 22.6 ओवर), 66-6 (ट्रेविस हेड, 23.4 ओवर), 73-7 (पैट कमिंस, 24.5 ओवर), 134-8 (एलेक्स कैरी, 38.2 ओवर)
कमिंस के 'सिक्सर' ने साउथ अफ्रीका को समेटा 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ही सिमट गई. डेविड बेडिंघम ने 111 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 84 गेंदों पर 36 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने छह विकेट झटके, वहीं मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं हासिल हुईं.













