
WTC फाइनल में रहाणे को चुने जाने की क्या है असल वजह? जानिए
AajTak
आईपीएल 2023 के धमाल के बीच 25 अप्रैल को बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम अजिंक्य रहाणे का आया है. कई लोग कह रहे हैं कि यह रहाणे की आईपीएल में दिखी मौजूदा फॉर्म का नतीजा है. लेकिन क्या सच में ऐसा हुआ है? बता रही हैं AI एंकर सना.
More Related News

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












