
Virat Kohli vs Scott Boland: विराट कोहली के लिए नासूर बना ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, फिर तोड़ा भारतीय फैन्स का दिल
AajTak
विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, मगर वह 36 रन बनाकर चलते बने. कोहली क्रीज पर सेट हो गए थे, लेकिन एक गेंद ने उनका खेल बिगाड़ दिया. कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर एक बार फिर चलते बने.
IND vs AUS 4th Test Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट (MCG) में जारी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन (27 दिसंबर) स्टम्प के समय अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 164 रन बना लिए. ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नॉटआउट हैं.
फिर कोहली ने की वही गलती...
मुकाबले के दूसरे दिन विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी. किंग कोहली क्रीज पर सेट भी हो गए थे, लेकिन एक गेंद ने उनका खेल बिगाड़ दिया. कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद पर एक बार फिर चलते बने. कोहली इस गेंद को छोड़ भी सकते थे, लेकिन वो फिर झांसे में आ गए. एकाग्रता में कमी के कारण कोहली को अपना विकेट गंवाना पड़ा.
विराट कोहली ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. देखा जाए तो स्कॉट बोलैंड की वो गेंद अच्छी लेंथ पर गिरी थी. गेंद कोहली के बल्ले के किनारे से लगी और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया. कोहली के आउट होने के कारण इस मुकाबले में भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई.
देखा जाए तो विराट कोहली को स्कॉट बौलेंड के खिलाफ रन बनाने में मुश्किल होती आई है. कोहली को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोलैंड ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. कोहली और बोलैंड का पांच पारियों में एक दूसरे से सामना हुआ है. इस दौरान बोलैंड ने कोहली को 73 गेंदें फेंकी, जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने 27 रन बनाए.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












