
Virat Kohli, India vs Bangladesh: क्या कोहली ने शतक के लिए छोड़े सिंगल? नॉन स्ट्राइक पर खड़े राहुल ने बताया सच
AajTak
विराट कोहली ने वनडे करियर का अपना 48वां शतक लगाकर भारतीय टीम के शानदार जीत दिलाई. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने धांसू शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.
Virat Kohli, India vs Bangladesh: भारतीय टीम अपने घर में जारी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ पर सवार है. टीम ने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने धांसू शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.
कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 106.18 का रहा. मगर रोमांच सबसे ज्यादा तब देखा गया, जब जीत के लिए 66 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत थी. तब कोहली 81 रनों पर नाबाद खेल रहे थे.
आखिर में 19 रन बनाने के लिए कोहली के पास रही स्ट्राइक
यानी जीत के लिए और कोहली को शतक के लिए दोनों के लिए ही बराबर 19 रनों की जरूरत थी. तब नॉन स्ट्राइक पर केएल राहुल खड़े हुए थे. इसके बाद भारतीय टीम को जीत दिलाने तक यानी अगली 15 गेंदों तक कोहली के पास ही स्ट्राइक रही.
बीच में कई बार कोहली ने सिंगल रन लेना चाहा, लेकिन राहुल ने इनकार कर दिया. मगर ओवर की आखिरी बॉल पर राहुल ने सिंगल रन जरूर लिया, ताकी अगले ओवर में फिर कोहली के पास स्ट्राइक आ जाए. इस दौरान कोहली हर बार रन लेना चाह रहे थे, पर राहुल ही इनकार कर रहे थे, ताकि कोहली का शतक पूरा हो जाए.
'आप आराम से शतक पूरा कर सकते हैं'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












