
Virat Kohli Century: किंग कोहली का 'विराट' अवतार, 1205 दिन बाद जड़ी टेस्ट सेंचुरी, अहमदाबाद में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. करीब साढ़े तीन साल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कोई सेंचुरी जड़ी है. कोहली के इस शतक का हर किसी को इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है.
अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है. टेस्ट करियर में यह विराट कोहली का 28वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने करीब 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था. ऑस्ट्रेलिया के सामने जब टीम इंडिया को उनके कमाल की जरूरत थी, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया है.
विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी. जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. यानी विराट कोहली के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है, टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है.
The Man. The Celebration. Take a bow, @imVkohli 💯🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/QrL8qbj6s9
आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 28.20 की औसत से रन आए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 41 पारियों में 1128 रन बनाए, जिसमें कोई शतक शामिल नहीं था. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 ही अर्धशतक निकले हैं. यानी 42वीं पारी में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है.
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के लाइव अपडेट्स क्लिक कर जानें...
विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है, जानें एक सेंचुरी से विराट कोहली ने कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












