
Virat Kohli 2022 Records: टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए विराट कोहली, 2022 में रनों के मामले में रविचंद्रन अश्विन से भी पीछे
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2022 टेस्ट क्रिकेट में बेहतर नहीं रहा है. बांग्लादेश सीरीज में भी विराट फ्लॉप साबित हुए, जबकि पूरे साल भी वह रनों के लिए तरसते ही रहे.
साल 2022 में टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है और बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी है. अब टीम इंडिया का अगला मिशन 2023 में शुरू होगा जो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ से शुरू होगा. अगर साल 2022 को देखें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह साल टेस्ट क्रिकेट में काफी बुरा रहा.
हाल तो ऐसा रहा कि रनों के मामले में रविचंद्रन अश्विन भी विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. साथ ही बल्लेबाजी औसत में विराट कोहली का हाल काफी बुरा हुआ, किंग कोहली के फैन्स ज़रूर इस साल को भूलना ही चाहेंगे. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. विराट कोहली ने पहले टेस्ट में 1, 19 और दूसरे टेस्ट में 24, 1 ही रन बनाए.
साल 2022 में कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन? • 6 टेस्ट, 11 पारी, 265 रन, 26.50 औसत,0 शतक, 1 अर्धशतक • 11 वनडे, 11 पारी, 302 रन, 27.45 औसत, 1 शतक, 2 अर्धशतक • 20 टी-20, 20 पारी, 781 रन, 55.78 औसत, 1 शतक, 8 अर्धशतक
क्लिक करें: 'मुझे पछतावा नहीं...', कुलदीप यादव को ड्रॉप करने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली का सबसे खराब टेस्ट औसत वाला साल • साल 2011: 22.44 औसत • साल 2020: 19.33 औसत • साल 2021: 28.21 औसत • साल 2022: 26.50 औसत
साल 2022 में भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन (टेस्ट) • ऋषभ पंत- 680 रन • श्रेयस अय्यर- 422 रन • चेतेश्वर पुजारा- 409 रन • रवींद्र जडेजा- 328 रन • रविचंद्रन अश्विन- 270 रन • विराट कोहली- 265 रन • हनुमा विहारी- 215 रन • शुभमन गिल- 178 रन • केएल राहुल- 137 रन

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











