
Video: लेबनान के बेरुत में प्रदर्शन के दौरान हुई फ़ायरिंग में छह की मौत, 32 घायल
Zee News
इस हादसे पर लेबनान के वज़ीरे आज़म नजीब मिकाती ने शुक्रवार को एक दिन के शोक का ऐलान किया है. वहीं, इस घटना पर रद्देअमल का इज़हार करते हुए राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कहा, 'हम किसी को भी अपने फ़ायदे के लिए देश को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देंगे.”
बेरुत: लेबनान के दारुल हुकूमत बेरुत में गुरुवार को एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई फ़ायरिंग की नतीजे में 6 लोगों की मौत हो गई, जब कि 30 से ज्यादा अफराद ज़खमी हो गए. बेरुत में प्रदर्शनकारी पिछले साल बेरुत के बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोट की जांच कर रहे जज की मुखालित में जमा हुए थे. ये प्रदर्शनकारी जज तारेक बिटर को को बदलने की मांग कर रहे थे कि इसी दरमियान फायरिंग शुरू हो गई और 6 लोग मारे गए. سقط عدد من المحتجين السلميين بين شهيد وجريح في إطلاق نار وأعمال قنص قام بها مسلحون باتجاههم في منطقة الطيونة خلال توجههم إلى قصر العدل في بيروت للمشاركة في وقفة رمزية رفضاً لتسييس التحقيق في قضية إنفجار مرفأ بيروت
याद रहे कि पिछले साल बेरुत के बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोट में करीब 219 लोग मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्रदर्शनकारी हिज़्बुल्लाह और अमाल नामक संगठनों के हिमायती थे जो बेरुत विस्फोट की जांच कर रहे जज को बदलने की मांग कर रहे थे.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









