
VIDEO: पहली ही बारिश में डूबी दिल्ली, मिंटो रोड पर पानी में तैरती नजर आई कार
AajTak
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के बाद एक बार फिर मिंटो रोड पर पानी भर गया. इस वजह से मिंटो रोड के नीचे एक काली रंग की कार पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया और सड़कों पर गाड़ियां बंद हो गई हैं जिससे ट्रैफिक जाम की खबरें भी सामने आ रही हैं.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से लगातार हो ही बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया है. इस सीजन की पहली भारी बारिश के बाद एक बार फिर मिंटो रोड पर पानी भर गया और एक कार उसमें डूब गई. काली रंग की ये कार मिंटो ब्रिज के नीचे पानी में तैरती हुई नजर आ रही है.
#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continuous downpour in Delhi (Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/reJQPlzfbQ
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. सड़कों पर पानी भर गया है जिसमें कई गाड़ियां बंद हो गई है. इससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
आईटीओ ब्रिज के नीचे भरा पानी
भारी बारिश की वजह से आईटीओ ब्रिज के नीचे भी पानी भर गया जिसके बाद कई गाड़ियों ने यूटर्न लेना शुरू कर दिया. इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया और कई गाड़ियों बारिश के बीच खड़ी नजर आई.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?










