
VIDEO: ट्रेन में TTE ने मांगा बकरियों की टिकट, महिला के जवाब ने जीत लिया दिल
AajTak
एक ट्रेन में बकरियां लेकर चढ़ी महिला से जब टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने दिखा दिया. लेकिन टीटीई ने मजाक में उससे बकरियों का भी टिकट मांग लिया. इसके बाद महिला ने जो जवाब दिया उससे सभी हैरान रह गए.
तेजी से दौड़ती दुनिया में अक्सर चालाक और तेज तर्रार लोगों से मुलाकात होती है. वहीं अगर अचानक ही किसी की मासूमियत दिख जाए तो मानो बड़ी बात हो जाती है. हाल में ट्रेन में काम करते टीटीई की मुलाकात ऐसी ही एक महिला से हुई. महिला अपनी तीन बकरियां लेकर ट्रेन में सफर कर रही थी.
टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने दिखा दिया. इसके बाद टीटीई ने मजे लेते हुए पूछा बकरियों का टिकट दिखाओ, उनका टिकट क्यों नहीं लिया. इसपर महिला कहती है- इसमें उनका भी टिकट है. ऐसे में जब टीटीई ने टिकट को दोबारा ठीक से देखा तो समझ आया कि महिला ने तो सच में ही बकरियों का टिकट लिया हुआ था. टीटीई ने कहा- क्या तुमने बकरियों का टिकट लिया है? महिला एक प्यारी मुस्कान के साथ कहती है - हां.
टीटीई ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये महिला बकरियों का टिकट लेकर आई और गर्व से टीटीई को बता रही है. देखिए इनकी प्यारी मुस्कान.
वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- कितनी मासूम है- इसे लगा होगा बकरियों का टिकट नहीं लिया तो अपराध होगा. एक अन्य ने लिखा- पास में कितना भी कम पैसा हो- ईमानदार आदमी ईमानदार ही रहता है. एक यूजर ने लिखा- ये तो मासूमियत की हद है. ये महिला कितनी प्यारी है.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










