
Vaccination में India ने US को छोड़ा पीछे, Health Ministry ने जारी की List
Zee News
कोविड वैक्सीनेशन के मामले में अब भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. देश में 32.33 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इसी के साथ संक्रमण की दर भी कम हो रही है.
नई दिल्ली: COVID-19 टीकाकरण (Vaccination) के मामले में भारत (India) ने अमेरिका (US) को पीछे छोड़ दिया है. देश में अब तक जितने वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) लोगों को दिए गए हैं, उसके आंकड़े अब अमेरिका में दिए गए वैक्सीन डोज से ज्यादा हो गए हैं. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने एक सूची जारी की है. India administers 32,36,63,297 doses of vaccines and overtakes the USA: Ministry of Health मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 32.36 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए हैं. जबकि अमेरिका में 32.33 करोड़ डोज दिए गए हैं. भारत में अमेरिका की तुलना में करीब 3 लाख वैक्सीन डोज ज्यादा दिए जा चुके हैं. — ANI (@ANI)More Related News
