
USA के FM ब्लिंकन बोले- अपनी सरकार में सभी को राय देने का हक, सफल जम्हूरी मुल्कों की पहचान हैं सिविल सोसाइटी
Zee News
दो रोजा भारत दौरे पर मंगल को दिल्ली पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री ब्लिंकन ने बुध को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को मजबूत करने की राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिबद्धता को दोहराया.
नई दिल्लीः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुध को कहा कि सभी लोगों को अपनी सरकार में राय देने का हक है और चाहे वे जो भी हों, उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि भारतीय और अमेरिकी इंसानों का एहतराम और मजहबी आजादी समेत इंसानों की बुनियादी आजादी में यकीन रखते हैं. नई दिल्ली पहुंचने के बाद और भारतीय नेतृत्व के साथ बैठकों से पहले अपने पहले सार्वजनिक प्रोग्राम में नागरिक संस्थाओं के सदस्यों को खिताब करते हुए, ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों जम्हूरी मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता को साझा करते हैं. इससे अमेरिकी रक्षा मंत्री ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को मजबूत करने की राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिबद्धता का इस्तकबाल किया. इस मौके पर ब्लिंकन भारत को कोविड से लड़ने के लिए 25 मिलियन डॉलर की सहायता देने का भी ऐलान किया है. ब्लिंकन मंगल की शाम को दो रोजा दौरे पर भारत पहुंचे हैं. उनका दीगर नेताओं से भी मुलाकात का प्रोग्राम है. अमेरिकी विदेश मंत्री का ओहदा संभालने के बाद यह पहली भारत यात्रा और जनवरी में अमेरिका में सत्ता में आने के बाद जो बाइडेन प्रशासन के किसी उच्च पदस्थ अधिकारी की यह तीसरी भारत यात्रा है. I'm proud to announce an additional $25 million from the US government, through US AID, to support India’s COVID-19 vaccination program, tweets US Secretary of State Antony Blinken — ANI (@ANI)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










