
UP: Meerut में अवैध हथियारों की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, STF की Raid में बरामद हुए 133 असलहे
Zee News
मेरठ पुलिस ने कहा कि रेड के दौरान 133 अवैध हथियारों को बरामद किया गया है. टीपी नगर और लिसारी गेट इलाके में हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्रियां चल रही थीं. छापेमारी में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
शोएब रजा, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसटीएफ और पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी तादाद में न सिर्फ हथियार बरामद किए गए बल्कि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल भी सीज किए गए. Meerut: 8 persons arrested and 133 weapons including country made pistols seized during raids conducted at two factories in TP Nagar & Lisari gate areas शुरुआती तौर पर एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि थाना टीपी नगर इलाके में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद एसटीएफ ने वहां पर छापा मारा और कुछ लोगों को पकड़ा. सभी लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि न सिर्फ थाना टीपी नगर इलाके में बल्कि किठौर और ब्रह्मपुरी में भी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां चल रही हैं. "Team of STF & local police who conducted these raids have been rewarded with Rs 2 lakhs," said police (27.03)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










