
UP Election 2022: मायावती के प्रबुद्ध सम्मेलन में शंखनाद के साथ गूंजा हर-हर महादेव
Zee News
मायावती के प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए सजे मंच की खास बात थी कि इस बार वहां सिर्फ नीला रंग ही नजर नहीं आ रहा था, केवल एक ही प्रतीक हाथी नहीं दिख रहा था. बल्कि इस बार हर रंग और हर चिह्न को मंच पर लाया गया. शंख, त्रिशूल, गणपति, हाथी की प्रतिमाएं दिखीं तो वहीं शंखनाद के साथ-साथ चुनावी जयघोष भी बदला-बदला दिखा. जोर-शोर से जय श्री राम, जय परशुराम का घोष किया गया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जमीन सजने लगी है. एक तरफ जहां यूपी में ओवैसी अड्डा जमाए हुए हैं तो वहीं सीएम कुर्सी की ओर एकटक देख रहीं मायावती भी इस चुनावी ओलंपिक में दांव खेलना शुरू कर चुकी हैं. इसी के तहत मंगलसावर को बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने अपने पुराने कार्यकाल का कई बार जिक्र किया और इसी का आधार पर चुनावी सब्जबाग भी दिखाए. Now, I will focus only on the development of Uttar Pradesh & not on building parks & 'smaraks' in the state: BSP chief Mayawati I want to ask him if Hindus & Muslims in India have same ancestors then why RSS & their BJP behave like Muslims are adopted: BSP chief Mayawati on RSS chief's statement made yesterday मंच पर दिखे शंख-त्रिशूल मायावती के प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए सजे मंच की खास बात थी कि इस बार वहां सिर्फ नीला रंग ही नजर नहीं आ रहा था, केवल एक ही प्रतीक हाथी नहीं दिख रहा था. बल्कि इस बार हर रंग और हर चिह्न को मंच पर लाया गया. शंख, त्रिशूल, गणपति, हाथी की प्रतिमाएं दिखीं तो वहीं शंखनाद के साथ-साथ चुनावी जयघोष भी बदला-बदला दिखा. जोर-शोर से जय श्री राम, जय परशुराम का घोष किया गया. — ANI UP (@ANINewsUP) — ANI UP (@ANINewsUP)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










