
UP Election: बीजेपी-निषाद पार्टी एक साथ लड़ेगी चुनाव, अपना दल भी गठबंधन का हिस्सा
Zee News
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा (UP Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और निषाद पार्टी (Nishad Party) एक साथ चुनाव लड़ेंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और निषाद पार्टी (Nishad Party) ने गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों पार्टियां एक साथ विधान सभा चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने शुक्रवार लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. Apna Dal will also be part of BJP-led alliance for the 2022 Assembly elections in Uttar Pradesh: Union Minister and BJP's election in-charge in the state, Dharmendra Pradhan in Lucknow
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'बीजेपी 2022 का विधान सभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी.'

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









