
UP के डॉक्टर संजय कुमार को मिला परम विशिष्ट सेवा पदक, राष्ट्रपति की आंखों का कर चुके हैं इलाज
AajTak
उत्तर प्रदेश के रहनेवाले प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ब्रिगेडियर डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा को गणतंत्र दिवस-2025 की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित 'परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम)' से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में डॉक्टर नई दिल्ली में सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठित रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ, ब्रिगेडियर डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए मिला है. डॉ. मिश्रा वर्तमान में नई दिल्ली के सशस्त्र बलों के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में नेत्र विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने करियर में विशेष रूप से दो भारतीय राष्ट्रपति का ऑपरेशन करने का गौरव प्राप्त किया है.
AIIMS ने पढ़े हैं ब्रिगेडियर डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा
ब्रिगेडियर डॉ. संजय मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से प्राप्त की और फिर प्रयागराज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उनके चिकित्सा क्षेत्र में योगदान को देखते हुए उन्हें सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के आरपी सेंटर से भी पढ़ाई की हुई है.बता दें कि भारतीय सेना चिकित्सा कोर के नेत्र रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बाईं आंख की सफल मोतियाबिंद सर्जरी की थी. इस टीम का नेतृत्व चार राष्ट्रपति मेडल जीत चुके नेत्र रोग विशेषज्ञ लखनऊ के ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा ने किया था.
इस विशेष टैकनीक से ग्लूकोमा का इलाज करने वाले पहले डॉक्टर
डॉ. मिश्रा को उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है, खासकर मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और रेटिना सर्जरी के क्षेत्र में. वह सशस्त्र बलों में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने उन्नत न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी (माइक्रो सर्जरी) के माध्यम से ग्लूकोमा का इलाज शुरू किया. इस सर्जरी के कारण हजारों सैनिकों और नागरिकों की आंखों की रोशनी बचाई जा चुकी हैं. अब तक, डॉ. मिश्रा एक लाख से अधिक लोगों की आंखों की सर्जरी कर चुके हैं. उनके असाधारण कार्य को पहचानते हुए, उन्हें पहले भी राष्ट्रपति पदक से पांच बार सम्मानित किया गया है. इनमें दो बार 'सेना पदक (विशिष्ट)', दो बार 'विशिष्ट सेवा पदक' और एक बार 'अति विशिष्ट सेवा पदक' शामिल हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.










