Ukraine Crises: दो दोस्तों के युद्ध की वजह से धर्म संकट में भारत, मोदी सरकार की क्या रणनीति?
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. कई देश खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गए हैं. लेकिन अभी तक भारत ने न्यूट्रल स्टैंड रखा है. अब मोदी सरकार की इस पूरे विवाद पर क्या रणनीति रहने वाली है, इस पर बड़ी अपडेट आई है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से भारत की चुनौती कई गुना बढ़ चुकी है. भारत इस युद्ध में वैसे तो कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहा है, क्योंकि दोनों ही देश भारत के करीबी हैं. ऐसे में किसका समर्थन किया जाए, यही सबसे बड़ा सवाल है. अब भारत ने अभी तक इस मुद्दे पर न्यूट्रल स्टैंड ले रखा है, लेकिन मोदी सरकार ने अपने स्तर पर मीटिंग शुरू कर दी हैं.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.