
Triumph Daytona 660: पावरफुल इंजन... स्टाइलिश लुक! भारत में लॉन्च हुई ये धांसू स्पोर्ट बाइक, कीमत है इतनी
AajTak
Triumph Daytona 660 को कंपनी ने स्नोडोनिया व्हाइट, सैटिन ग्रेनाइट और कार्निवल रेड सहित कुल 3 रंगों में लॉन्च किया है. इस बाइक में 660 सीसी की क्षमता का इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है.
Triumph ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक Daytona 660 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस पावरफुल स्पोर्ट बाइक की शुरुआती कीमत 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. ये बाइक मूल रूप से कंपनी के एक और मॉडल Trident 660 के ही प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है. तो आइये जानें इस बाइक में क्या ख़ास है-
कैसी है Daytona 660:
इस बाइक में स्प्लिट हेडलाइट के साथ ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन दी गई है. इस बाइक में कंपनी ने वही 660 सीसी की क्षमता का इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 में इस्तेमाल किया गया है. हालाँकि, डेटोना 11,250 आरपीएम पर 95bhp की पावर और 8,250 आरपीएम पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मिलते हैं ये फीचर्स: फ़ीचर्स की बात करें तो डेटोना में LED लाइट्स, तीन राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और स्पोर्ट) के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) बतौर स्टैण्डर्ड दिया गया है. डेटोना 660 का हार्डवेयर भी काफी प्रीमियम है. इस बाइक के फ्रंट में 41 मिमी शोवा SFF-BP अप साइड डाउन (USD) फोर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके फ्रंट में ट्विन 310 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 220 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है.
कंपनी ने इस बाइक के सीट की ऊंचाई 810 मिमी रखी है जो काफी आरामदायक है. इसके इंजन को टॉर्क क्लच असिस्ट सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. डेटोना 660 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और एक कलर TFT स्क्रीन दी गई है. ट्रायंम्प ने आज से ही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है ये बाइक स्नोडोनिया व्हाइट, सैटिन ग्रेनाइट और कार्निवल रेड सहित कुल 3 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










