
'TMC विधायक की गिरफ्तारी से पता चला चोर कौन है', सुवेंदु अधिकारी का CM ममता पर तंज
AajTak
नंदीग्राम में गणेश पूजा के एक कार्यक्रम में सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता के विधायक जिबन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी (स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी द्वारा) ने साबित कर दिया कि चोर कौन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर केंद्र से मिलने वाले फंड की लूट का आरोप लगाने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा पलटवार किया. ममता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं करती थीं, जो उनके पद और बंगाल की जनता का अपमान करती है. दूसरी ओर, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी विधायक जिबन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी का हवाला देकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
पूर्वी बर्दवान जिले में मंगलवार को एक सरकारी कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करती हूं और उम्मीद करती हूं कि वह भी मेरे पद का सम्मान करेंगे. उन्होंने क्यों कहा कि बंगाल का हर नागरिक चोर है और इसलिए केंद्र ने फंड रोक दिया? उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की डबल इंजन सरकारें सबसे बड़ी चोर हैं. उनका ध्यान वहां होना चाहिए.'
सुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर पलटवार
उसी दिन, नंदीग्राम में गणेश पूजा के एक कार्यक्रम में सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'ममता के विधायक जिबन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी (स्कूल भर्ती घोटाले में ईडी द्वारा) ने साबित कर दिया कि चोर कौन है. ममता पहले यह स्पष्ट करें कि लीप्स एंड बाउंस संगठन किसका है. यह उनके परिवार का संगठन है, जिसमें उनके परिवार के चार सदस्य- अभिषेक बनर्जी, अमित बनर्जी, लता बनर्जी और रुचिरा बनर्जी- निदेशक हैं. ईडी ने उस संपत्ति को जब्त किया है. असल में, चोर की मां की आवाज सबसे तेज होती है.'
#WATCH | Kolkata | West Bengal LoP Suvendu Adhikari says, "The West Bengal government is a government of thieves. The statements made by PM Modi are logical...West Bengal CM Mamata Banerjee has no right to comment on the statements made by PM Modi. The entire cabinet of West… pic.twitter.com/xMrlzDbdfT
यह भी पढ़ें: 'केंद्र का पैसा बंगाल की जनता तक नहीं, TMC के पास जा रहा...', पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना

77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली-NCR की हवाई सुरक्षा पूरी तरह हाई अलर्ट पर रही. भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड ने परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक हर गतिविधि पर नजर रखी. सेना, नौसेना, दिल्ली पुलिस, SPG और NSG समेत कई एजेंसियों के समन्वय से राजधानी के आसमान को सुरक्षित रखा गया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.










