
Team India Playing XI Champions Trophy 2025: हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह? चैम्पियंस ट्रॉफी मैच से पहले प्लेइंग-11 पर छिड़ गई बहस
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह कौन खेलेगा? भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा. टीम इंडिया स्क्वॉड से अंतिम-11 खिलाड़ियों को चुनने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह माथापच्ची का वक्त है.
टीम इंडिया के सामने चैम्पियंस ट्रॉफी की चुनौती है. हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट 'करो या मरो' से कम नहीं है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगी, जहां उसका मुकाबला दुबई में बांग्लादेश से होगा.
टीम इंडिया स्क्वॉड से अंतिम-11 खिलाड़ियों को चुनने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह माथापच्ची का वक्त है. तेज आक्रमण की बात करें तो चोट से वापसी कर रहे अनुभवी मोहम्मद शमी का साथ कौन निभाएगा... अर्शदीप सिंह या नवोदित हर्षित राणा?
भारत इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रहा है जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह हर्षित राणा को चुना गया है जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में वह हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को भारत की प्लेइंग इलेवन में रखना पसंद करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अर्शदीप सिंह टीम के लिए फायदेमद साबित हो सकते हैं.
पोंटिंग ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं और हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल है.’

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











