
Team India 2022: रोहित-कोहली फ्लॉप, जानें भारत के लिए किस फॉर्मेट में किसने मारी बाजी
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया ने साल 2022 का अंत किया है. देखा जाए तो इस साल स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. श्रेयस तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय रहे.
भारतीय टीम ने साल 2022 का अंत जीत के साथ किया है. मीरपुर में हुए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. अब भारतीय टीम साल 2023 में ही मैदान पर खेलते हुए दिखाई देगी. टीम इंडिया के लिए साल 2022 मिला-जुला रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी के लिए उनकी तलाश इस साल भी जारी रही.
भारत के दिग्गज विराट कोहली ने इस साल सूखे को खत्म करते हुए दो शतक लगाए. लेकिन वह साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह साल एक तरह से भूलने वाला रहा. ना तो वह एशिया कप और और ना ही टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जीत दिला पाए. आइए जान लेते हैं इस साल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए. साथ ही ओवरऑल कौन सा खिलाड़ी रन बनाने में सबसे आगे रहा.
टेस्ट में पंत का रहा जलवा
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ऋषभ पंत ने 7 मैचों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए. इस दौरान पंत के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले. विराट कोहली तो टॉप-5 में ही नहीं रहे और उनके नाम पर इस साल टेस्ट क्रिकेट में महज 265 रन दर्ज हुए.
क्लिक करें: 'मुझे पछतावा नहीं...', कुलदीप यादव को ड्रॉप करने पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (2022): 1. ऋषभ पंत- 7 मैच, 680 रन 2. श्रेयस अय्यर- 5 मैच, 422 रन 3. चेतेश्वर पुजारा- 5 मैच, 409 रन 4. रवींद्र जडेजा- 3 मैच, 328 रन 5. रविचंद्रन अश्विन- 6 मैच, 270 रन

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











