
Team India: ...तो शुभमन गिल होंगे अगले टेस्ट कप्तान! हेड कोच गौतम गंभीर का फुल सपोर्ट, बुमराह-पंत-राहुल रेस में पिछड़े
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल की हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान को ये जिम्मेदारी मिल सकती है.
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टूर के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 23 मई (शुक्रवार) को होने की संभावना है. साथ ही नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा की जाएगी, जो टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की जगह जिम्मेदारी संभालेगा.
... तो चयनकर्ता और कोच कर चुके फैसला!
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन की हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इस धुरंधर बल्लेबाज का टेस्ट कप्तान बनना फाइनल हो चुका है. चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है.
हालांकि भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोग 25 वर्षीय शुभमन गिल के इस प्रमोशन से उतने खुश नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला सोच-समझकर लिया जा चुका है. हालांकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इन लोगों को इस फैसले के बारे में जरूर अवगत कराया गया होगा.
ऐसा लगता है कि फाइनल मंजूरी गौतम गंभीर की दिल्ली में शुभमन गिल से मुलाकात के बाद मिली है, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह समेत बाकी दावेदारों (केएल राहुल, ऋषभ पंत) की संभावनाएं अब एक तरह से खत्म हो चुकी हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो फुलटाइम कप्तान बनने लायक थे, लेकिन नहीं बन पाए. उदाहरण के लिए भारत में रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉर्न.
बुमराह को कप्तान बनाना रिस्की होगा...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










