
Team India: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का स्वर्ण काल... 92 साल पुराना इंतजार हुआ खत्म
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की जीत और हार का अनुपात एक समान हो गया है. भारत ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है.
India Vs England 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी थी. मगर उसके बाद रोहित ब्रिगेड ने जबरदस्त कमबैक करते हुए लगातार चार मैच जीत लिए.
धर्मशाला टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने बेहद खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम की जीत-हार का अनुपात 1 हो गया है. यानी कि भारतीय टीम ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है. भारतीय टीम के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है.
𝗦𝘁𝗿𝗮𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗙𝗿𝗼𝗺 𝗧𝗵𝗲 𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺! Ft. Head Coach Rahul Dravid & Captain Rohit Sharma 💬#TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VL7RZvNyAO
भारतीय टीम ने अब तक 579 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 178 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसलिए, उसकी जीत-हार का अनुपात फिलहाल एक है. इसके अलावा भारतीय टीम के 222 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए, वहीं एक मैच टाई रहा.
भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 (25-28 जून) में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. उस मैच में भारतीय टीम को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम लंबे इंतजार के बाद हार-जीत के अंतर को बराबर करने में कामयाब रही है. देखा जाए तो साल 2015 से टेस्ट मैचों में भारत की जीत-हार का अनुपात 2.545 रहा जो, सभी टेस्ट टीमों में बेहतर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मामले मे दूसरे नंबर (1.888) पर है.
भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट): 1930s: 0-5 (7 मैच) 1940s: 0-11 (20 मैच) 1950s: 6-28 (64 मैच) 1960s: 15-49 (116 मैच) 1970s: 32- 68 (180 मैच) 1980s: 43-89 (261मैच) 1990s: 61-109 (330 मैच) 2000s: 101-136 (433 मैच) 2010s: 157-165 (540 मैच) 2024s: 178-178 (579 मैच)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










