
T20 WC 2022: पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में एक साथ कैसे फिट होंगे पंत-कार्तिक? गावस्कर ने सुझाया ये उपाय
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी पंत-कार्तिक को लेकर बयान दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की नजरें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पंत और कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. वैसे दिनेश कार्तिक की प्लेइंग-11 में जगह पक्की लग रही है.
अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर बयान दिया है. 73 साल के सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अगर हार्दिक पंड्या को भारत पांचवां गेंदबाजी विकल्प बनाता है तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग-11 में खिला सकता है.
...हार्दिक को बनना होगा पांचवां गेंदबाज!
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'अगर वे छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करते हैं और हार्दिक पंड्या छठा गेंदबाज होते हैं तो फिर पंत को शायद टीम में जगह नहीं मिले. लेकिन अगर वे हादिक पंड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में उतारने का फैसला करते हैं तो ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका होगा और कार्तिक सातवें नंबर पर आ सकते है जिसके बाद चार गेंदबाज उतरेंगे. ऐसा हो सकता है लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.'
गावस्कर ने कहा, 'वे निश्चित तौर पर टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे जो इतनी अच्छी फॉर्म में है. कभी-कभी आप अपने आप से पूछ सकते हैं कि ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे, क्या उन्हें तीन या चार ओवर खेलने को मिलेंगे? तीन या चार ओवर, क्या कार्तिक या ऋषभ बल्लेबाज हैं? ये सभी हालात हैं जिन पर उन्हें गौर करना है और फैसला करना है.'
पंत-कार्तिक का एक साथ खेलना मुश्किल

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










