
T20 WC: टीम इंडिया का हिस्सा नहीं फिर भी ये 8 खिलाड़ी रहेंगे साथ, IPL ने चमकाई किस्मत
AajTak
टीम इंडिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्डकप के लिए अपने 15 प्लेयर्स के स्क्वॉड में बदलाव किया. शार्दुल ठाकुर की एंट्री करवाई गई हैस लेकिन खास बात ये है कि आईपीएल में चमकने वाले कई खिलाड़ियों को भी बबल का हिस्सा बनाया गया है.
T20 World Cup Team: आईपीएल 2021 में अब सिर्फ दो मैच बाकी हैं और हर किसी का फोकस पूरी तरह से टी-20 वर्ल्डकप पर आ गया है. बीसीसीआई ने बुधवार शाम को टीम इंडिया के 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड में एक बदलाव की जानकारी दी और शार्दुल ठाकुर को इसमें शामिल किया गया. 🚨 NEWS 🚨: Shardul Thakur replaces Axar Patel in #TeamIndia's World Cup squad. #T20WorldCup More Details 🔽

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











