
T20 वर्ल्ड कप से भी संजू सैमसन की छुट्टी तय? अभिषेक शर्मा के इस बयान से मिले संकेत
AajTak
भारत का T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल इस साल कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. लेकिन अभिषेक शर्मा ने उन्हें खुलकर समर्थन दिया है और कहा है कि वे T20 विश्व कप में भारत के लिए मैच जीतेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास केवल 7 मैच और बचे हैं. लेकिन अबतक कई ऐसे सवाल हैं जिसको लेकर लंबे समय से बहस जारी है. सबसे बड़ी परेशानी है कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का फॉर्म में न होना. दोनों ने इस साल अभी तक कोई फिफ्टी नहीं जड़ी है. लेकिन अभिषेक शर्मा काफी आश्वस्त हैं.
अभिषेक शर्मा ने धर्मशाला में भारत की जीत के बाद बहुत स्पष्ट रूप से इन दोनों का समर्थन किया. उन्होंने सबको अनुरोध किया कि सूर्यकुमार और गिल पर भरोसा रखें. अभिषेक ने कहा कि दोनों T20 वर्ल्ड कप में भारत को मैच जिताएंगे. और उसके पहले की सीरीज़ों में भी यही करेंगे. उनके पास इनके साथ वर्षों का साझा क्रिकेट अनुभव है, जो उन्हें विशेष रूप से गिल के खेल को समझने में अधिक आत्म-विश्वास देता है क्योंकि वे एक ही उम्र-ग्रुप क्रिकेट से साथ खेले हैं.
यह भी पढ़ें: वरुण की मिस्ट्री, गेंदबाजों की केमेस्ट्री और अभिषेक का मैजिक... धर्मशाला में भारत ने ऐसे साउथ अफ्रीका को रौंदा
गिल को लेकर क्या बोले अभिषेक
एक प्रसिद्ध कहावत है कि फॉर्म अस्थायी है, लेकिन क्लास स्थायी है. यही बात अभिषेक ने गिल के बारे में कही. उन्होंने गिल को किसी भी परिस्थितियों में, किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ नियंत्रण लेते हुए देखा है.
अभिषेक ने कहा, 'मुझ पर भरोसा करो कि ये दोनों (सूर्या और गिल) हमें T20 वर्ल्ड कप में और उससे पहले की सीरीज़ों में मैच जिताएंगे. मैं उनके साथ इतने लंबे समय से खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के साथ. तो मैं जानता हूं कि कौन सा मैच वह (गिल) जीत सकता है, किस परिस्थिति में, चाहे टीम कोई भी हो.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












